Latest News

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/10/19 उरई। जनपद की प्रभारी मंत्री ने कदौरा विकासखंड के ग्राम छौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करके कार्यकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत शाम करीब 5 बजे प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार छौंक की स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची। केंद्र में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों समादेवी तथा अर्चना देवी से बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा उपस्थित बच्चों की हकीकत से रूबरू हुई। उन्होंने केंद्र में मौजूद बच्चों के खिलौने तथा सामग्री की हालत देखें व उनके रखरखाव को उचित बनाए रखने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने बच्चों से भोजन एवं पढ़ाई के बारे में पूछा। गांव में बच्चे के पोषण के हालात की जानकारी लेकर उन्होंने कार्यकत्रियों को केंद्र में स्वच्छता बनाए रखने की हिदायत दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, सीओ संजय कुमार शर्मा, बीडीओ अतिरंजन सिंह, कानूनगो काशी प्रसाद, लेखपाल विद्यासागर जिम्मेदार अफसर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision