Latest News

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

कालपी की चरमरायी विद्युत व्यवस्था पर अधिशाषी अभियंता को फटकार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/10/19 हाथ कागज उद्योग पिछले एक माह से लगभग बंद होते जा रहे ।उरई (जालौन)। उद्योग बंधु की बैठक में कालपी की खराब विद्युत व्यवस्था तथा बैकों का रवैया उद्यमियों के प्रति खराब होने का मुद्दा छाया रहा है। उद्यमियों ने विद्युत आपूर्ति पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
   
 23 अक्टूबर को जिला उद्योग बंधु की बैठक में हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्युत विभाग द्वारा की  जा रही है। अनावश्यक कटौती तथा हर आधा घंटे मे ट्रिपिंग होने के कारण कालपी के हाथ कागज उद्योग अपनी क्षमता के अनुसार उत्पादन नही कर पाने के कारण दुगर्ति की  और बढ़ रहे है। 

उद्योग बंधु की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी जनपद जालौन प्रमिल कुमार सिंह ने विभाग के अधिशाषी अभियंता को फटकार लगाते हुये कहा कि विद्युत आपूर्ति में तत्काल सुधार लायें। इतना ही नही अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हाथ कागज उद्योग ओ.डी.ओ.पी में उ0प्र0 सरकार ने चयनित कर रखा है। इस लिये इस उद्योग को संरक्षण देना प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

ओ.डी.ओ.पी योजना में त्रृण देने हेतु उद्योग विभाग द्वारा चयनित पत्रावलियां जो बैंकों में है उनके अभी तक 15 प्रतिशत भी प्रगति नही हुयी है स्टेट बैंक कालपी में ग्यारह आवेदन उद्योग विभाग से भेजे गये थे, उनमें मात्र 1 किया है। उक्त बात पर गम्भीरता से लेकर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों की त्रृण देने संबंधी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन उद्यमियों ने त्रृण स्वीकृत होने में बैंके बाधाने उत्पन्न कर रही है 

उनकी शिकायत प्रत्येक लाभार्थी मुझे लिखित रूप से दें। मै शाखा प्रबंधकों को अपनी अदालत में तलब करूँगा उन शाखा प्रबंधकों के विरूद्ध प्रशासन बड़ी कार्यवाही करेगा जो शासन की नीतियों का अनादर कर रहे है। ओ.डी.ओ.पी योजना मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसमे लापरवाही नही होनी चाहिए ।  उद्योग बंधु ने सर्व सम्मति से कालपी मे हुये उद्योग समागम की सफलता की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision