Latest News

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विरोध में दिया धरना प्रदर्शन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01/10/19 उरई(जालौन)
आज नगर कालपी के तहसील प्रांगण पर स्थित सपा कार्यकर्ताओं ने एक विशाल आंदोलन किया जिस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव यादव ने विपक्ष योगी बाबा की सरकार को गलत बताते हुए प्रदेश में लगातार हो रही हत्या ,लूट बलात्कार ,बिजली दरों में बढ़ोतरी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में सरकार के खिलाफ धरना का नाम उपदेश बताया।

वहीं पर आज 1 अक्टूबर 2019 पूरे प्रदेश मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर समाजवादियों द्वारा उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध,किसानों के उत्पीड़न, शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, छात्रों-नौजवानों के दमन एवं बेरोजगारी,समाजवादी नेताओं का सरकार द्वारा द्वेष भावना से हो रहे उत्पीड़न,दलितों-पिछड़ों के अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात एवं जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर सरकार की उदासीनता के खिलाफ तहसील स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हो रहा है ।

वहीं पर चुनाव के बाद ही पेट्रोल डीजल रसोई गैस और बिजली की दरों में यातायात नियमों के नाम पर जुर्माना कमर तोड़ दी खाद्यान्न वस्तुओं  की मूल्यों में वृद्धि किसानो को खाद बीज की किल्लत अपराधों में वृद्धि  से जनता त्रस्त हो गई है वहीं हरि मोहन सिंह ने अपने उद्बोधन में भाजपा सरकार केवल राजनीतिक एजेंडा साधन एवं विकास के नाम पर झूठा प्रचार करने में व्यक्त समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी में 9 अगस्त 2019 को जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना देकर महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।

 परंतु सरकार के कान में जूं तक नही रहेंगे किसी ना किसी जन समस्या का समाधान करने के बजाय 1 सितंबर से बिजली दरों में भारी वृद्धि हो गई स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई है वहीं पर मौजूद लोग पूर्व मंत्री श्री रामपाल, मलखान सिंह यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता, हरमोहन सिंह यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हाजी अजहर बैग, अजहर बाबा, अजीत यादव, दानिश दीवान,अरविंद यादव सभासद, अनिल पाल,सज्जन महाराज,गुलाब सिंह यादव,उमदेश यादव,कोमल यादव,भानु प्रताप सिंह श्याम यादव सभासद ,जीतू यादव, शिवम,आशीष छोक, अमित तिवारी उसरगांव, रोहित खटीक, रामसिंह चतेला,अभिषेक,सौरभ, पंकज, राजकुमार बाल्मिक शुभम गुप्ता शाकिर अली आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision