Latest News

बुधवार, 6 नवंबर 2019

महिला उत्पीड़न की शिकायत को प्राथमिकता से हल करें। डा.कंचन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 6,07/11/19 उरई ।महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित  महिलाओं को त्वरित न्याय रखे जाने के उपदेश से उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डाॅ0 कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवाई आयोजित की गई। मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा पिछली बैठक में आये हुये शिकायतों तथा उसके निस्तारण की अद्यतन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि आयी हुई शिकायतों का ससमय निस्तारण कर दिया गया हैं। मा0 उपाध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आज की महिला जनसुनवाई में कुल 14 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें घरेलू हिंसा, पड़ोसियों से लड़ाई-झगड़े, जमीनी विवाद तथा मकान के कब्जों आदि से संबंधित थे।

 जिसे मा0 उपाध्यक्ष महोदया द्वारा इन शिकायतों बड़े गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये मौके पर संबंधित अधिकारियों को फोन द्वारा शीघ्र कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिये तथा इस संबंध में महिला हेल्पलाईन (181) की सुगमकर्ताओं से भी मौके पर जाकर स्थली निरीक्षण किये जाने के भी निर्देश दिये। मा0 उपाध्यक्ष महोदया द्वारा जनसुनवाई के उपरान्त यह भी कहा गया कि शासन की जो भी योजनाये महिलाओं से संबंधित हो उसका अधिक से अधिक लाभ महिलाओं को दिये जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।आज की महिला जनसुनवाई में अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रतिनिधि बानेश्वर दुबे, महिला थानाध्यक्ष ललित कुमारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision