Latest News

बुधवार, 6 नवंबर 2019

डीएम की अध्यक्षता में शांतिसमिति की बैठक#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06,7/11/19 उरई ।जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी त्यौहारों एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय को देखते हुये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद से आये हुये विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं समाज के प्रबुद्व व्यक्ति तथा समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के सभी थानों के अन्तर्गत निवास करने वाले सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों से एक-एक करके उनके क्षेत्रों में सामाजिक सौहर्द कायम रहने के संबंध में जानकारी की जिस पर उपस्थित लोगो द्वारा अपने-अपने थानों के अन्तर्गत क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी।

 उन्होने कहा कि जनपद जालौन में हमेशा सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा का माहौल रहा हैं। उन्होने सभी लागो को यह भी अस्वस्थ्य किया कि आगामी त्यौहारों को एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने को लेकर हम सभी लोग आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारा के माहौल में रहेगे। उन लोगो द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद में हम लोग एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होकर के आपस में भाईचारा के रूप में मनाते है तथा हम लोागो के बीच में यह कभी भी एहसास होता है कि हम लोेग अलग-अलग हैं। उन लोगो द्वारा यह भी कहा गया कि जनपद में कभी भी सौहार्दपूर्ण माहौल न खराब रहा है और न खराब रहेगा हम लोग उसे सौहार्दपूर्ण कायम रखेगे। यह भी बताया गया कि आगामी मा0 सुप्रीम कोर्ट के निर्णय जो भी आयेगा उसका हम सब जनपदवासी सम्मान करेगे चाहे जो भी निर्णय आये उसके प्रति निराश नही होगे। उन लोगो द्वारा यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया द्वारा व्हाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम आदि पर संयम बरतने की आवश्यकता है और किसी के अफवाहों पर ध्यान न दे। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज की बैठक में उपस्थित लोगो द्वारा जो बाते बतायी गयी तथा उनके उत्साह को देखते हुये यह आभास हो रहा कि सब कुछ अच्छा होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यहा पर कभी भी कोई माहौल बिगड़ने की बात नही रही हैं। उन्होने कहा कि सभी लोगो को व्हाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम आदि पर संयम बरतना चाहिये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा 112 नंबर शुरू हो गया है जिसकों किसी प्रकार की कोई बात हो तो उसे तत्काल सूचित करे। उन्होने हेल्मेट लगाने तथा वायू प्रदूषण के रोकथाम पर भी विशेष बल देने की बात की। अन्त में जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित शान्ति समिति की बैठक में कहा कि जो भी बात यहा रखी गयी है उसको सभी लोग अच्छे से पालन करेगे। उन्होने कहा कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय का जो भी निर्णय आता है उसका हम सब लोगो को सम्मान व स्वागत करना चाहिये।

 जिससे आने वाले समय में यह जनपद देश में आपसी सौहार्द के मामले में सबसे अच्छा जाना जाये। उन्होने यह भी कहा कि आने वाले त्यौहार को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाये।बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सतीश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं समस्त ग्राम प्रधान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision