Latest News

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

देश भर मे NRC लागू करना एक अच्छा कदम साबित होगा - बाबा रामदेव Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 21/11/19 योग गुरू और कारोबारी रामदेव ने कहा है कि देशभर में अगर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को लागू किया जाता है तो ये एक अच्छा कदम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ये देश की सुरक्षा का सवाल है, इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। रामदेव ने ये बात, अमित शाह के एनआरसी पर संसद में दिए बयान पर कही है। बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा है कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगी।


अमित शाह ने बुधवार को कहा था कि एनआरसी की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। शाह ने राज्यसभा में कहा कि भारत के सभी नागरिकों को एनआरसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा चाहे वे किसी भी धर्म के हों। उन्होंने कहा कि एनआरसी में धार्मिक आधार पर नागरिकों की पहचान का कोई प्रावधान नहीं है। इसमें सभी धर्मों के लोगों को शामिल किया जाएगा।

शाह के बयान के बाद इसका विरोध भी हो रहा है। कई विपक्षी नेताओं ने इस पर सवाल उठाए हैं। हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को देशभर में NRC लागू करने की मोदी सरकार की योजना को लेकर कहा, नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारतीयों को एक बार फिर लाइन में खड़ा कर दिया जाए, जिनके पास कागज नहीं हैं उन्हें हिरासत में ले लिया जाए। अल्पसंख्यकों और कमजोरों को बाबुओं की दया पर छोड़ दिया जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision