Latest News

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

डीएम ने विज्ञान बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 21/11/19 उरई। जिलाधिकारी जालौन उरई डॉक्टर मन्नान अख्तर द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर विज्ञान बस सच नक्षत्र शाला एवं टेलीस्कोप को विद्या मंदिर के लिए रवाना किया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नागेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालौन श्री अशोक राठौर प्रबंधक एस आर इंटर कॉलेज डॉ राजीव सिंह अध्यक्ष की के. वीके रूरा मल्लू श्री राम गोपाल वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी डकोर डॉक्टर प्रवीण पांडे डॉक्टर रविशंकर अग्रवाल डॉ रवि प्रकाश राठोर आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब जालौन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ द्वारा संचालन एवं व्यवस्था की सभी बच्चों विज्ञान के फोल्डर बांटे गए।

 आगामी द्वितीय चरण की परीक्षा की विस्तारपूर्वक श्री शैलेंद्र कुमार निरंजन एवं सुश्री अर्चना त्रिपाठी ने विज्ञान इसरो नासा ग्लोबल वार्मिंग की विस्तार से चर्चा की अनिल कुमार गुप्ता नोडल अधिकारी  नन्हा कलाम प्रयोग प्रदर्शन करके सिखाया अंधविश्वासों को दूर करके विज्ञान के प्रति विश्वास पैदा किया रस्सी काट कर जोड़ना बालक अभिभावक को तथा शिक्षक एवं साथ लाने का तरीका बताया विज्ञान की कविता पढ़कर भाव विभोर कर दिया मैं विज्ञान ढूंढ रहा हूं खोज रहा हूं जिसमें हो तकनीकी ज्ञान जिसमें भरा हुआ विज्ञान मैं उसको ढूंढ रहा हूं शब्दों के माध्यम से छात्र-छात्राओं विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न की जिला अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में विज्ञान की शपथ दिलाते हुए नन्हा कलाम बनने के लिए प्रेरित किया।

अशोक राठौर ने अपने उद्बोधन में विज्ञान प्रति जिज्ञासु बनाने की विधि बताएं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने सभी लोगों सभी का स्वागत करते हुए कि मैं गिलहरी की तरह इस पुनीत कार्य पूर्ण कर सहयोग करना चाहता हूं विज्ञान के लिए सेवा होगी उम्र लगन के साथ करना चाहूंगा कार्यक्रम में डॉ विजय सक्सेना सुमन पांडे श्रीमती रेखा गुप्ता श्रीमती राजकुमारी वर्मा डॉ वंदना श्रीवास्तव पवन कुमार गुप्ता आशीष कुमार गुप्ता 800 छात्र-छात्राओं पंजीकरण किया एवं व्यवस्था संभाली विज्ञान बस के द्वारा लखनऊ द्वारा आईटी द्वारा प्रयोग करके सिखाया कंप्यूटर प्रिंट गणेश बनाकर विद्युत चुंबकीय उत्पन्न फोकस दूरी ज्ञात करना संसद नक्षत्र शाला द्वारा दिन में तारे दिखा कर आश्चर्यचकित कर दिया श्री अमित पाठक अध्यापक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई व्यवस्था संपन्न की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision