Latest News

रविवार, 10 नवंबर 2019

बच्चा चोरी करते युवक को लोगो ने दबोचा, गिरोह के अन्य साथी मौके पर फरार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अनूप हजारिया की रिपोर्ट) 10/11/19 कानपुर: आज कानपुर के छावनी अंतर्गत थाना क्षेत्र में भाई साहब का हाता, में रहने वाले शमशाद नाम के व्यक्ति के खेल रहे बच्चे डब्बू को गल्ला गोदाम के पास बच्चा चोर गिरोह के एक चोर ने पकड़ लिया।और उसे अपने साथ ले जाने लगा।बच्चे से जबर्दस्ती करता देख लोगों को शक हुआ।और तभी बच्चे को बच्चा चोर गैंग को पकड़ते हुए जनता ने दबोचा, जिसमें से सारे चोर भाग गए एक चोर पकड़ा गया और वह ना बोलने की एक्टिंग कर रहा था।तभी गुस्साए लोगों ने और क्षेत्र की जनता ने पकड़े हुए बच्चे चोर को बहुत मारा। बच्चे चोर ने अपना नाम बताने के कारण गूंगा बनने का नाटक किया जबकि उस बच्चे का कहना है यह बोल लेता है यह हमसे कह रहा था मेरे साथ चलो। इस घटना की जानकारी क्षेत्र के लोगों ने डायल 100 पुलिस को दी तभी तत्काल पुलिस ने पहुंचकर उस बच्चा चोर गिरोह के एक चोर को पकड़ कर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठा कर थाने ले गए।और उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर सख्त कार्यवाही की जाने का लोगों को भरोसा दिया।

 बच्चा चोर गिरोह के शिकार हुए बच्चे की फोटो👇

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision