Latest News

रविवार, 10 नवंबर 2019

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे धज्जियां नगर निगम के अधिकारी#Public Statement


(रिया गोस्वामी की खास रिपोर्ट) 10/11/19 जहाँ एक और मानयीय श्री प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी  स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब करने में लगे है वही पर नगर निगम के अधिकारी खुलेआम बट्टा लगा रहे है ताजा मामला 

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में स्थित नगर निगम सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बाहर कूड़े के ढेर में लगाई जा रही आग जिससे वायु प्रदूषण दूषित हो रहा है सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह के कचरे को जलाने पर पाबंदी लगाई हुई। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों का आशिर्वाद प्राप्त है इसीलिए प्रतिदिन का निकलने वाला कचरा जलाने से न सिर्फ कार्बन डाईआक्साइड बल्कि एथेन-मीथेन गैस और कार्बन मोनोआक्साइड तक निकलती हैं। ये जहरीली गैस हैं और इनका पर्यावरण पर आम प्रदूषण से ज्यादा असर होता है।'जिससे कि जनता को काफी बीमारियों से गुजरना पड़ता है
जबकि सरकार द्वारा कूड़ा जलाने वाले पर कार्यवाही के लिए
नगर निगम के द्वारा वाट्सएप नंबर जारी किया गया है लेकिन हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह असफल होता नजर आ रहा है अब देखना यह होगा कि नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर क्या कार्यवाही होगी क्या यह कचरा आए दिन जलाते रहेंगे। क्या मानयीय प्रधान मंत्री के आदेशों की ऐसे ही नगर निगम  धज्जियां उड़ाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision