Latest News

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

भारत विकास परिषद ने प्रकाशोत्सव के दिन ग्रीन कार्ड बनाए#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12/11/19 उरई ।पूज्य गुरु नानकदेव जी 550 वी जयन्ती के अवसर पर भारत विकास परिषद एव जनपद यातायात पुलिस के सहयोग से दुपहिया वाहन स्वामी के लिए निःशुल्क ग्रीन कार्ड शिविर लगाया गया।इस शिविर में मुख्य अतिथि श्री प्रमिल कुमार अपर जिलाधिकारी , विशिष्ट अतिथि डॉ अवधेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल बहुगुणा चेयरमैन नगर पालिका परिषद, श्री संतोष कुमार पुलिस उपाधीक्षक, एव जीवन राम गुप्ता ,इ अजय इटौरिया प्रान्तीय अध्यक्ष, ने भारतमाता, गुरू नानक देव जी एव विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यापर्ण एव फीता काटकर कर शुभारंम्भ किया। 

मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा आज गुरु नानक जी के प्रकाश उत्सव की वधाई देते हुए कहा कि भारत विकास  परिषद अपने सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी है आज प्रकाश पर्व पर ग्रीन कार्ड शिविर लगा कर घर घर मे यातायात  जागरुकता पर  प्रकाश  कर सन्देश दिया।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रान्तीय अध्यक्ष अजय इटौरिया ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से परिषद निरन्तर निःशुल्क ग्रीन कार्ड वितरित कर रही हैं साथ ही जो भी बाहन स्वामी हेलमेट के  प्रयोग करते हैं उनको  ही ग्रीन कार्ड दिया जाता हैं  में भारत विकास परिषद के  सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं।

 ग्रीन कार्ड प्रभारी विजय बंसल ने बताया कि 1167 लोगो ने ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन किया। अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता ने बताया कि 15 दिन में ग्रीन बनवा कर वितरण किये जायेंगे।सचिव राजेश निगोतिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन राघवेंद्र कनकने ने किया ।इस अवसर  संजय जी अधिशासी अधिकारी ,कोतवाली प्रभारी शिव गोपाल  ,श्री अनिल कुमार यातायात प्रभारी निरीक्षक ,श्री राकेश सिंह प्रभारी यातायात, परिषद से जीवन राम गुप्ता, अजय इटौरिया, भूपेंद्र कंथारिया ,अजय महतेले ,राम नरेश गुप्ता ,संतोष गुप्ता ,अनिल कुचिया ,युद्ध वीर कंथारिया, आशीष सेठ, ह्रदय नरायन श्रीवास्तव, देवेंद्र माधव, इस अन्य समाज सेवी संस्थाओं से सन्तोष गुप्ता, अलीम सर, आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision