Latest News

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

संविधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में उपस्थित लोगो को दिलायी शपथ#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 26/11/19 कोतवाली मे कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल ने जवानों को दिलायी शपथ, उरई।संविधान दिवस पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने तहसील सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओ व तहसील अधिकारियो व कर्मचारियों व को संविधान की शपथ दिलायी ! वही नगर के अनेक विद्यालयों में छात्रो को तथा कोतवाली मे कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल ने जवानो को भी शपथ दिलायी गयी ! सभी लोगों ने संविधान के प्रति अपनी आस्था जतायी।उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को संविधान दिवस पर सभागार में उपस्थित लोगो को हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करते है कि भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करेगें ! संवैधानिक आदर्शों,   संस्थाओं,राष्ट्रध्वज,व राष्ट्रीय    प्रतीकों का आदर करेगे ! देश की संप्रभुता अखण्डता की  रक्षा करेगे ! महिलाओं का  सम्मान करेगें तथा हिंसा से   दूर रह कर बंधुता बढायेगें !

  सामासिक संसकृति का संवर्ध्दन व पर्यावरण का संरक्षण करेगे ! वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेगे !  सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा  करेगें ! व्यक्तिगत व सामूहिक  गतिविधि मे उत्कृष्टता बढाएगें    सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेगे एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढावा देने की शपथ दिलायी ! वही उपस्थित तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी, नायव तहसीलदार राजेश पाल व देवेन्द्र श्रीवास्तव व राजेश द्विवेदी एड.व लेखपाल हरेन्द्र सिंह व तहसील कर्मी रामदत्त बाबू,उमेश बाबू, इनामुल,सलीम,रजपाल बाबू, अशोक पाण्डे आदि लोगो ने संविधान के प्रति अपनी आस्था जतायी ! इसके अलावा नगर के विद्यालयों मे छात्रों को शपथ दिलायी गयी तथा कोतवाली कालपी मे कोतवाल मानिक चन्द्र पटेल ने जवानो को शपथ दिलायी तथा शपथ लेने मे बरिष्ठ उपनिरीक्षक ए.के. सिंह,उपनिरीक्षक सर्वेस कुमार,मु.आरिफ,रणवीर सिंह, रामजी द्विवेदी,सहित सभी उपनिरीक्षक व जवानों  ने संविधान में अपनी आस्था जतायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision