Latest News

बुधवार, 20 नवंबर 2019

हिस्ट्रीशीटर डकैती के अभियोग ने वांछित अभियुक्त टीटू मिश्रा गिरफ्तार#Public Statement


(वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) 20 नवम्बर 2019 कानपुर: थाना कल्याणपुर में दिनांक 12.9.19 को वादिनी मुकदमा गीता सोनकर पत्नी बसंत लाल सोनकर निवासिनी 3/355 अंबेडकर पुरम आवास विकास नंबर 3 कल्याणपुर कानपुर नगर ने उपस्थित थाना कल्याणपुर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा बेटा उत्तम सोनकर शाम 5:00 बजे मोहल्ले की गुप्ता की दुकान गणेश पार्क के पास समान लेने गया था थाना कल्याणपुर का हिस्ट्रीशीटर आलोक मिश्रा उर्फ टीटू मिश्रा निवासी मस्वानपुर कानपुर नगर में अपने भाई हिमांशु मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा मनोज मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा नीरज मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा सौगात अस्थाना  व अंशु साहू जो वहीं पर नशे बाजी कर रहे थे।सभी ने मेरे बेटे उत्तम सोनकर को रोक कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि साले खटीक चैन पहन कर घूमता है तेरी औकात चैन पहनने   की है और गले में पहनी हुई चैन तोड़ ली और बहुत मारा पीटा तथा मारपीट कर  बेदम कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया । हल्ला होने पर पति बसंत लाल व रिश्तेदारों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देकर यह सभी लोग भाग गए। वादिनी की सूचना पर थाना कल्याणपुर में मुकदमा अपराध संख्या  901/19 धारा 395 /506 आईपीसी व 3(1) d एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया । कल दिनांक 19.11. 19 को अभियुक्त टीटू मिश्रा को थाना कल्याणपुर के चौकी आवास विकास प्रभारी श्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह मय हमराही कांस्टेबल अजय सेंगर व राहुल कुमार तथा पुष्पेंद्र यादव के द्वारा सैनिक चौराहे से रात्रि 8:00 बजे गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अपराधी थाना कल्याणपुर का हिस्ट्रीशीटर है वह इसके विरुद्ध 18  संगीन अभियोग पंजीकृत है । अभी कुछ दिनों पूर्व ही कल्याणपुर के निवासी राजेंद्र यादव की हत्या के उपरांत जेल से रिहा होकर जमानत पर आया था उपरोक्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया, तत्पश्चात जिला कारागार कानपुर नगर में दाखिल किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision