Latest News

बुधवार, 20 नवंबर 2019

कल्यानपुर पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता लगातार फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार#Public Statement


(वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 20 नवम्बर 2019 कानपुर: थाना कल्याणपुर में  अभियुक्त पुष्पेंद्र राव दोहरे पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम जोगीपुर ,मेंहोली ,औरैया के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 671 /19 धारा 376/507 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कराया ।विवेचना इंस्पेक्टर श्री गंगाधर सिंह चौहान द्वारा की गई। वादिनी मुकदमा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2009 में वह अपनी चाची की लड़की की शादी में गई थी जहां पर अभियुक्त पुष्पेन्द्र राव ,प्रार्थिनी के रिश्ते में भाभी का भाई है । पुष्पेंद्र ने पीड़िता के समक्ष दोस्ती  का प्रस्ताव रखा जिसे पीड़िता ने अस्वीकार कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद उसने पीड़िता का मोबाइल नंबर प्राप्त कर बातें करना शुरू कर दिया और घर आना जाना शुरू कर दिया।

वर्ष 2010.. 11 में पुष्पेंद्र ने पीड़िता  के माता-पिता को झांसे में लेकर पीड़िता को पढ़ाई करने हेतु कानपुर आने के लिए राजी कर लिया और उसका एडमिशन चौबेपुर के एक स्कूल में करा दिया और किराए के मकान में अपनी  होने वाली पत्नी बता कर रखा और उसने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसा लिया। फिर एक दिन शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और अपनी जरूरतों और शौक को पूरा करने के लिए प्रार्थिनी से किसी न किसी बहाने पैसा मांगने लगा कुछ दिनों बाद उसने हल्द्वानी की एक लड़की से सगाई कर ली इस बात की जानकारी पीड़िता को होने पर उसने संपर्क किया तो अभियुक्त ने शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी । इस सूचना पर पीड़िता के प्रार्थना पत्र अभियोग पंजीकृत कर अभि. की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision