Latest News

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

अयोध्या विवाद के फैसले को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 05/11/19 अयोध्या विवाद पर फैसले का वक्त करीब, यूपी भेजे गए केंद्रीय शस्त्र बल के 4 हजार जवान

अयोध्या के बाबरी मस्जिद राम मंदिर जमीन विवाद पर फैसले को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में केंद्रीय शस्त्र बल के 4 हजार जवान भेजे हैं। मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पूरी कर चुका है। इसमें फैसला सुनाए जाने की कोई तारीख अदालत ने नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही फैसला आ सकता है। इसी को देखते हुए अयोध्या और आसपास की सुरक्षा को कड़ा किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश में सुरक्षाबलों के चार हजार जवान भेजने को मंजूरी दी थी। केंद्र ने केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल के करीब चार हजार जवानों को उत्तर प्रदेश भेजा है। मंत्रालय ने पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियों के अलावा बीएसएफ, आरएएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की तीन-तीन कंपनियां भेजी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए धारा-144 लागू कर रखी है।

जिस दिन फैसला आएगा उस दिन यूपी में बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा सहित 183 लोगों को नजरबंद रखा जाएगा। हिंसा के आरोपी लोगों को नजरबंद करने के अलावा पुलिस और प्रशासन इंटरनेट की सुविधा को भी कुछ समय के लिए बंद किए जाने पर विचार कर रही है। वहीं, पुलिस 10 हजार व्हाट्सएप ग्रुप पर भी नजर रखेगी जिसमें लोग भड़काऊ पोस्ट शेयर या वायरल कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision