Latest News

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

यातायात की दुहाई देने वाले पुलिस कर्मी खुद कर रहे यातायात के नियमो का उल्लंघन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से रिया गोस्वामी की रिपोर्ट) 05/11/19 उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस का आतंक कम होने का नाम ही नही ले रहा है कानपुर जिले में टाटमिल चौराहे पर यह पुलिस कर्मी घूम रहा बिना हेलमेट के और टैक्सी में बैठी महिलाओं को दिखा रहा अपना रौब क्या यही है प्रशाशन एक तरफ ट्रैफिक नियम के सख्त आदेश पारित किये हुए हैं की जो व्यक्ति हेलमेट नही पहनेगा उसका चालान होगा जो व्यक्ति फोन पर बात करेगा उसका भी चालान होगा और जो नियमो का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्यवाही करेगा लेकिन यह महाशय ट्रैफिक पुलिस के नियम को ठेगा दिखाते नजर आ रहे वो भी खुलेआम घूम रहे है इनका कोई चालान नही करेगा क्योकि यह देश के सिपाही है आज टाटमील चौराहे पर वी.पी. सिंह जो पुलिस कर्मी  है इनके पास न ही हेलमेट है और न ही गाडी़ नम्बर पूरा है फिर भी इनकी रंगबाजी सातवें आसमान को छू  रही है इनके लिये कोई कानून नही बना है ये आजाद है केवल जनता परेशान है सारे कानून जनता के लिए ही पारित किए गए है अगर उसने यह गलती होती तो सारे कागज चेक होते अगर सही भी तो भी फाइन भरिये उसके बाद जाइये  ये आज के सरकार के दबंग हीरो है इनका गाड़ी का नम्बर है up 78qt 338 पूरा नम्बर भी नही है गाड़ी का फिर भी घूम रहे हीरो बनकर अब देखना यह है कि ट्रैफिक पुलिस क्या कार्यवाही करेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision