Latest News

रविवार, 8 दिसंबर 2019

उन्नाव को नजरंदाज कर योगी पहुँचे मिल्क कम्पनी का उद्घाटन करने झाँसी#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट)08/12/19 पैरामेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में यू पी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी का किया उद्धघाटन

उरई। झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से संचालित बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह के प्रयासों से बुंदेलखंड की अन्ना प्रथा का अंत होने के साथ-साथ दूध की नदियां भी बह सकती हैं। उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए अगले माह तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास की भी संभावना जताई है।


निर्धारित कार्यक्रम से विलम्ब से झांसी पहुंचे सूबे के मुखिया ने समारोह में तमाम स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से न केवल महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं बल्कि यह आत्मनिर्भरता उन्हें शोषण से भी बचाती है। उन्होंने वीरांगना रानी झांसी व उनका उदघोष मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी—को रेखांकित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की महिलाएं रानी झांसी की तरह ही अपने स्वाभिमान का ध्यान रख रही हैं। उन्होंने वालिनी पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह कंपनी आने वाले समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ बुंदेलखंड में दूध-दही की नदियां बहा सकती है । 


इस मौके पर उन्होंने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर पर चर्चा करते हुए कहा कि कुछ विदेशी कंपनियों ने यहां निवेश करने एवं फायरिंग रेंज बनाने के लिए जमीन मांगी है, डिफेंस कॉरिडोर पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाओं पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। कार्यक्रम उपरांत देर शाम मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक के लिए आयुक्त सभागार की ओर रवाना हो गए। आयुक्त सभागार मेें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ झांसी मण्डल की समीक्षा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision