Latest News

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

३५ वें बाल क्रीडा प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ#Public Statement



(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 09/12/19 ३५ वें बाल क्रीडा प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत,

उरई। ३५ वें बाल क्रीडा प्रतियोगिता तथा प्रथम डीएलएड प्रशिक्षुओं की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने किया।उदघाटन सत्र में खेलो जालौन की थीम पर श्रीमती अरूणा सक्सेना ने वंदना श्रीवास्तव द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। जिसमें डीएलएड बंशीधर महाविद्यालय उरई, के प्रशिक्षको द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा जू.हा.स्कूल ऐर के छात्रों की पीटी प्रदर्शन एवं जू.हा.स्कूल छौंक की छात्रा का राजस्थानी झूमर नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

प्रथम दिन डीएलएड प्रशिक्षुओं की खेल प्रतियोगितायें संपन हुई। जिसमें गोला फेक बालक में अमित पाठक, सेठ वीरेन्द्र महाविद्यालय जालौन प्रथम, अनुज कुमार कौशिक द्वितीय तथा अक्षय गुर्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही गोला फेक बालिका, डिस्कस थ्रो बालक एवं बालिका, ४०० एवं ८०० मीटर बालिका दौड़ एवं ४०० मीटर बालक दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर आने वालों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार, डीआईओएस भगवत पटेल, बीएसए राजेश शाही सहित समस्त खंड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहें।।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision