(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28-01-2020 कालपी ( जालौन ) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ.प्र.के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का मंगलवार को कालपी आगमन पर यमुना नदी पुल समीप दुर्गा मन्दिर के पास उनके स्वागत मे पहले से खडे सैकड़ों सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ से कार द्वारा चलकर झांसी क्षेत्र के सैमरी गांव मे शादी समारोह मे शामिल होने जा रहे थे जैसे ही वह कालपी यमुना नदी पुल पार कर कालपी मे प्रवेश किया !
वहां पहले से उनके स्वागत मे सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अगुवाई खडे सैकडों सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यापर्ण व गुलदस्ता देकर ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया ! स्वागत करने वालों मे सपा जिलाध्यक्ष के अलावा इन्द्रजीत यादव, कप्तान सिंह राजपूत,सुरेन्द्र यादव वजरिया,शिववालक यादव,शत्रुघन सिंग चौहान, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, हरमोहन सिंह यादव, रामप्रकाश गुप्ता,जैनुल आब्दीन,कल्लू यादव नेता जी,मलखान सिंह यादव,अजीत यादव, सज्जन त्रिपाठी,हाजी अजमत,वीरेन्द्र चौधरी, शिवलाल वर्मा,जीतू यादव, श्याम यादव, असद पठान, सुरेश वर्मा, विश्वजीत गुप्ता, गुलाव यादव,सहित भारी संख्या मे सपाजन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें