Latest News

रविवार, 5 जनवरी 2020

साल भर से गायब महिला का घर में दफन शव बरामद किया पुलिस ने#Public Statement


(विष्णु चंसोरिया की रिपोर्ट)  05-01-2020 उरई। जनपद जालौन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां डेढ़ साल से घर में दफन एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को मिली, पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने गड्ढा खुदवाकर शव को बाहर निकलवाया। जब पुलिस ने शव निकाला बाहर निकलवाया तो सिर्फ हड्डियां ही बरामद हो सकीं जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड़ स्थित रामनगर का है। बताया गया कि यहां के रहने वाले प्रमोद अहिरवार के घर में उसकी 28 वर्षीय पत्नी विनीता का शव एक गड्ढे में दफन मिला। जो बीते 15 मई 2018 से गायब थी और उसके माता-पिता उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन महिला का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। इस मामले में मृतका की मामा सुरेंद्र पाल द्वारा राज्यपाल महोदय को शिकायती पत्र देकर न्याय ली गुहार लगाई थी। बाद मामले की जांच डीएम के पास आई थी जिनके आदेश पर आज प्रमोद के घर पर खुदाई की गई तब महिला का शव जमीन में दफन मिला। मृतिका विनीता के मामा सुरेंद्र ने बताया कि मृतिका का मायका ग्राम सरसौखी था। जिसके माता-पिता द्वारा 2011 में प्रमोद के साथ शादी कराई थी लेकिन शादी के बाद से ही विनीता को प्रमोद प्रताड़ित करने लगा था और उसे घर पर भी नहीं आने देता था बाद में मामला कोतवाली में दर्ज कराया था।

 लेकिन छह महीने बाद मामले में समझौता कराने के बाद विनीता को प्रमोद के साथ भेज दिया लेकिन उसके बाद से ही प्रमोद द्वारा विनीता से बात नहीं कराई गई और वह लगातार यह कहकर बात खुटेला तरह कि कहीं विनीता सो रही है लेकिन हकीकत उसने विनीता की हत्या करने के बाद सब को दफना दिया और आज उसका शव बरामद हुआ। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर शुक्ला ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था कि एक महिला का शव मकान में दफन है उन्हीं के आदेश पर वह है शव को बाहर निकलवाने के लिए आए थे। शव तकरीबन वर्ष भर पुराना है जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह आपराधिक घटना प्रतीत होती है इस मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision