(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/01/2020 मदनेपुर में गौशाला न होने से ग्रामीणों मे आक्रोश, उरई।विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनेपुर में गौशाला न बनने से ग्रामीण भड़के विकास खंड कार्यालय का किया घेराव ग्राम पंचायत नाहिली के मजरा मदनेपुर में गौशाला का स्थाई या अस्थाई किसी भी प्रकार की गौशाला का निर्माण नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष आज ग्रामीण इकट्ठा होकर विकासखंड पहुंची और अपना ज्ञापन दिया उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान से कई बार गौशाला निर्माण के लिए कहा लेकिन वह लोग बजट ना होने का बहाना बनाकर टरका देते हैं ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी, एसडीम जालौन सुनील कुमार शुक्ला,से फोन पर शिकायत की इसके बाद विधायक को भी फोन पर समस्या बताई खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी ने कहा कि अस्थाई गौशाला बनाने का स्टीमेट बना है जल्द ही गौशाला निर्माण का कार्य कराया जाएगा ।ज्ञापन देने वालों में आशुतोष सिंह, क्रष्णवतार तिवारी, शिवनाथ सिंह, रमाकांत सिंह, संतोष कुमार, सत्येंद्र सिंह ,विष्णु दत्त ,रामजी ,कुल्दीप सक्सेना, शहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें