(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/01/2020 उरई ।परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी श्री धीरज साहू द्वारा उपनिदेशक कृषि प्रसार कार्यालय के परिसर में बीज गोदाम हेतु निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणाधीन भवन की लागत तथा उसके पूर्ण होने के समय आदि की भी जानकारी की। उन्होने निर्माणाधीन भवन के अन्दर जाकर देखा तो पाया कि छतों में सीलन दिखायी दी जिस पर उन्होने दूसरे तल पर भी देखा उसकी भी छतों पर सीलन दिखायी दी तथा पानी टपक रहा था जिस पर उन्होने निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुये अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया । निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिये। उन्होने निर्माण हेतु आये हुये ईटों की भी गुणवत्ता की जांच की जो सही नही पाये गये जिस पर उन्होने राजकीय निर्माण निगम के जूनियर इंजीनियर पर नाराजगी व्यक्त करते हुये रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, उपनिदेशक कृषि आर0के0तिवारी, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह तथा लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियन्तरण सेवा के अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें