(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) दिनांक- 21-01-2020 उरई :थाना कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा यूपी-112 पर कॉल कर लूट की झूठी सूचना देने एवं जांच में दोनों पक्षों के मध्य रुपयों के लेन-देन का प्रकरण पाये जाने पर 02 व्यक्तियों श्याम उर्फ समरथ पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम चाकी थाना कोतवाली जालौन तथा चतुर सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी औरेखी थाना कोतवाली जालौन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 1. श्याम उर्फ समरथ पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी ग्राम चाकी थाना कोतवाली जालौन
2. चतुर सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी औरेखी थाना कोतवाली जालौन ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें