Latest News

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

समस्याओं को लम्बित न रखा जाए, (जिलाधिकारी)#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21/01/2020 उरई। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में तहसील उरई के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजीका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये विभिन्न विभागों से संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा कर निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये। लम्बित प्रार्थना पत्रों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को बुलाकर सौप दिये तथा यह भी निर्देशित किया कि आज आये हुये समस्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय निस्तारण किये जाने में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। तहसील दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा तहसील परिसर में आये हुये जनमानस का निःशुल्क परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्टाल भी लगाये गये। 


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, उप निदेशक कृषि प्रसार आर0के0तिवारी, वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार उरई सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision