Latest News

रविवार, 26 जनवरी 2020

पत्रकारों के आह्वान पर निकली बाइक रैली पूर्व विधायक समेत कई हस्ती रहीं उपस्थित#Public Statement


(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 26-01-2020 पाली (हरदोई) (भरखनी ,) तिरंगा स्वाभिमान बाइक रैली के मुख्य आयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने देश के 71 वें गणतंत्र दिवस पर बाइक रैली में बढ़चढ़ कर भाग लिया।जिनका अजय सिंह चौहान,कुलदीप सिंह परमार,भानू सिंह परमार, अभिनेन्द्र प्रताप सिंह व जगदीश सिंह परमार ने रैली में शामिल युवाओं का स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने रैली को तिरंगा झंडा देकर की।जबकि तिरंगा यात्रा की अगुवाई समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू व धीरेंद्र प्रताप ने की।


मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने कहा कि इसका उद्देश्य तिरंगे के नीचे सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता का भाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत और जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है। आएदिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे समाज बंटता है। इस यात्रा का उद्देश्य प्रेम और सद्भाव का संदेश देना है। हम एक हैं और एक रहेंगे।

इस मौके पर समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि आज देश को आजादी में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें और उनकी कुर्बानियों को याद करना चाहिए। यह यात्रा नारायणनपुर होते हुए अनंगपुर, मूर्तजनागर, आमतारा, मैकपुर, बरुआरा, कमालपुर रोड सहित तमाम सड़कों से गुजरी।देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा को थामे युवा यात्रा में चल रहे थे।इस अवसर पर क्षेत्र के जगदीश सिंह, मानू सिंह, सोमू सिंह, कुलदीप सिंह, शिवम सिंह आदि सैकड़ों युवा शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision