Latest News

रविवार, 26 जनवरी 2020

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस#Public Statement


(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 26/01/2020पाली(हरदोई) नगर में देश के 71 वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।इस पर्व विशेष के उपलक्ष्य पर नगर के समस्त शैक्षिक संस्थानों सहित सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों से लेकर व्यक्तिगत स्तर पर लोगों ने व्यापक रूप से अपनी खुशी का इज़हार किया।उसी क्रम में 26 जनवरी 2020 को नगर पब्लिक शिक्षा निकेतन पाली में राष्ट्रीय पर्व 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ।विद्यालय के कार्यक्रम के शुभारंभ करते हुए पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई व विद्यालय के प्रबन्धक मायाप्रकास अवस्थी  ने ध्वजारोहण कर समस्त  विद्यालय परिवार व देशवासियों को यह राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भाव सुमन अर्पित किए।बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदर्शित कर गणतंत्र दिवस पर विचार व्यक्त किए।इसके बाद प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं देकर उपस्थित अविभावकों सहित समस्त आगुन्तको व बच्चों का आभार ज्ञापित किया ।

 मुख्य अतिथि श्री शिव शंकर पांडेय  प्रांतीय कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,अक्षत पांडेय जिला अध्यक्ष ,शनि पाठक  प्रधान भगवन्तपुर ,अमर प्रकाश बाजपेई( दारा सिंह ) डॉ आलोक अवस्थी, संदीप त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरखनी, अनुपम दीक्षित, रामू बाजपेई ,विशाल बाजपेई, अनुराग अवस्थी ,सुनील शुक्ला व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कुछ इसी प्रकार के कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर में भी ध्वजारोहण के साथ आयोजित हुए जहां पर विद्यालय के  प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल ने  ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर महापुरुषों के चित्रों पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक ऋषभ, कात्यान, पुरुषोत्तम दीक्षित,पंकज शुक्ला,प्रवीण मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी आदि उपस्थित रहे।दोनों विद्यालयों में बच्चों ने अपनी नृत्यकला से मेहमानों को हतप्रभ करते हुए तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision