(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/01/2020 उरई ।ब्लॉक माधौगढ़ में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित कराई गई । जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी माधौगढ सर्वेश कुमार सिंह और एडीओ पंचायत जेई और डीसी निर्माण बीएसए कार्यालय मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी माधौगढ़ अध्यापकों को निर्देशित किया की वह अपने विद्यालय की विकास कार्य योजना बना लें और उसमें जो कार्य विद्यालय में कराए जाने हैं उन्हें हर हालत में ग्राम प्रधान द्वारा समन्वय बनाकर उनकी कार्य योजना में डलवा दें और विद्यालय का कायाकल्प करवाएं ।
डीसी निर्माण ने जो है ग्राम प्रधानों द्वारा कराए जाने वाले कार्य और विद्यालय कंपोजिट ग्रांट द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से अध्यापकों को बताया जिससे कि दोनों लोग अपने काम आपस में महत्वपूर्ण कार्यों को बांट लें एडीओ पंचायत में कहा कि ग्राम प्रधान आपका पूर्ण सहयोग करेंगे।यदि किसी विद्यालय में कोई समस्या आए और वहां निराकरण ना हो पाए तो वह लिखित प्रार्थना पत्र एडीओ पंचायत को विद्यालय की कार्य योजना के साथ उपलब्ध कराएं जिससे कि उस विद्यालय में कार्य कराया जा सके।
मोहित गुप्ता ने कहा निश्चित ही शासन की मंशा के अनुरूप इस बार ग्राम प्रधानों के सहयोग से विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा और सरकारी विद्यालय प्राइवेट विद्यालय से भी अधिक आकर्षक दिखाई देंगे और वह बच्चों को आकर्षित करेंगे बैठक में विकासखंड माधौगढ़ के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान उपस्थित हुए नितिन चतुर्वेदी सुनील श्रीवास्तव विजय दीक्षित, विपिन उपाध्याय रामकुमार हिगवासिया वसीम खान योगेंद्र सिंह चित्रा सिंह कुमोदिनी देवी प्रदीप कुमार भरत दौंदीरिया शालिनी सिंह दीपांशु सिंह मनीष भारद्वाज कुलदीप कुमार सुरजीत यादव कमलेश अवधेश भदोरिया पंकज सिंह माया देवी संजय दिवाकर सीमा देवी धर्मेंद्र सिंह संतोषी देवी प्रेरणा आदि अध्यापक लगभग एक सैकड़ा अध्यापक उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें