Latest News

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

उरई समाधान दिवस मे कमिश्नर ने सुनी फरियादियों की समस्याएं#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 04-02-2020 उरई।आयुक्त महोदय झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील उरई के तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। मण्डलायुक्त महोदय ने पूर्व में आयी शिकायतों की समीक्षा की तथा सख्त निर्देश दिये कि समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब किया जाये तथा यदि शिकायतकर्ता एक ही शिकायत को लेकर बार-बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होता है, तो इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग द्वारा उसकी शिकायत का निस्तारण गम्भीरतापूर्वक तथा सन्तोषजनक तरीके से नही किया जा रहा हैं। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह की लापरवाही पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के लिए दोषी तैयार रहे।

 ग्राम एट में कुम्हारीकला के पट्टों में त्रुटियां पायी जाने पर उन्होने उपजिलाधिकारी उरई को जांच कर अवगत कराने तथा दोषी पाये जाने पर कानूनगो एवं लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया तथा समस्त व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के निर्देश दिये। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुयी तथा 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, तहसीलदार उरई, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision