Latest News

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

आधा दर्जन से अधिक जुँआरी पुलिस ने किए गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08-02-2020 उरई।जालौन। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के तहत कोतवाली पुलिस ने लौना रोड पर हार-जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को धर दबोचा जिनके पास से तलाशी के दौरान 3 हजार 640 रुपये समेत ताश की गड्डी बरामद की गयी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लौना रोड के पास मजार पर हरजीत की बाजी लगा रहे 8 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। जिसमें शिवम पुत्र रामसनेही, सुरेंद्र पुत्र हरिराम, श्री कृष्ण पुत्र ग्याप्रसाद, आसीन पुत्र कलू, अमित पुत्र रमेश, अजय पुत्र राकेश, प्रशांत वर्मा पुत्र जयकुमार, राघवेंद्र पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम लौना को गिरफ्तार किया। शेष जुआरी भागने में सफल रहे। जिनके पास से जामा तलाशी के दौरान 3 हजार 640 रुपये समेत ताश की गड्डी बरामद की गयी। पुलिस ने सभी जुआरियों को पकड़कर कार्रवाई कर चालान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision