(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07/02/2020 उरई। जालौन पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में सफलता प्राप्त की। हत्या में वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।पहली घटना डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरी रमपुरा मे पुत्र ने अपने पिता एवं भाई के ऊपर प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। जिसमें पिता की इलाज दौरान मौत हो गई थी।उक्त हत्यारोपी मौके से फरार हो गया था। आज डकोर थाना प्रभारी निरीक्षक बी एल यादव ने सुरागरसी करते हुए पिता के हत्यारोपी पप्पू उर्फ राहुल पुत्र भैयालाल निवासी ऐरी रमपुरा को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार उरई कोतवाली क्षेत्र में बघौरा मे दो माह पूर्व एक बालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में परिजन अनभिज्ञ थे। इस घटना को शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल तथा उरई पुलिस को लगाया था। आज घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डा.अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करके मृतक के भाई समीर पुत्र मजहरूद्दीन को चाकू सहित गिरफ्तार किया। समीर मृतक अजहरुद्दीन का भाई है।पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें