(पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट) दिनांक 06-02-2020 लुधियाना डिविजन नंबर दो के अधीन आते विजे नगर एरिया मेें अपनी घर के बाहर खेल रही अगवा हुई बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया है और बच्ची के अपह्रणकर्ता अहाता कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद ने बताया कि पुलिस के पास बच्ची के पिता ने शिकायत दी थी कि उसकी घर के बाहर खेल रही सात साल की बेटी लापता हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आस पास की सीसीटीवी फुटेज जांची तो पाया कि एक युवक बच्ची को जबरन हाथ पकड़ कर अपने साथ ले गया। जिसकी पहचान पुरषोत्तम कुमार जोकि गिल नहर इशर नगर पुली पर स्थित शराब के अहाते पर काम करता है, के तौर पर हुई। जिस पर सीपी राकेश अग्रवाल के निर्देश पर एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिंकद, एसीपी वरियाम सिंह व थाना प्रभारी डिविजन नंबर दो द्वारा केस दर्ज करने के बाद ईशर नगर आरोपी के कमरे में रेड की जहां से बच्ची को बरामद कर लिया। लेकिन आरोपी मौके से भाग गया। तथा लोगों ने ही बच्ची को सचिव वर्मा के अहाते पर ले जाकर उसके हवाले किया जिसने सुबह लडक़ी को पेश किया। आरोपी को तकनीकि आधार पर सूचना हासिल करके पुलिस पार्टी द्वारा रेड करके हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची ने घर आकर बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जिसके बाद केस में पोस्को एक्ट भी जोड दिया गया है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें