Latest News

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

ग्राम खकसीस मे धूमधाम से मनाई रविदास जयंती,समतामूलक समाज का अग्रदूत बताया#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10-02-2020 माधौगढ़ (जालौन) रविवार को युवा उत्थान क्लब खकसीस जालौन की विचार गोष्ठी मु भीमनगर पार्क खकसीस में संपन्न हुई जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643 वी जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई युवा उत्थान क्लब पदाधिकारियों ने संत रविदास जी को समानता बंधुत्व एवं समतामूलक समाज का अग्रदूत बताया।विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए युवा उत्थान क्लब अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह चन्देल ने कहा संत शिरोमणि रविदास जी ने अपने जीवन संघर्ष त्याग तपस्या से मानव जीवन को एक सैद्धांतिक मार्ग दिया। जिस पर चलकर लोग सुख की अनुभूति कर सकते हैं 

उन्होंने लोगों को शिक्षित होकर अच्छे बुरे तथ्यों पर फैसला लेने हेतु परिपक्व होने का आह्वान किया, उन्होंने बताया कि जीवन पर्यंत अपने द्वारा कमाई से आश्रितों की सहायता की जानी चाहिए उन्होंने कर्म को पूजा बताया एवं उनका सपना था कि एक ऐसा शहर हो जिसमें किसी भी व्यक्ति को दुख परेशानी ना हो जिसका नाम बेगमपुर हो। लक्षमीनारायण बाबू जी ने कहा संत रविदास जी दलित समाज से सबसे बड़े संत माने गए बनारस में प्रख्यात विद्वानों ने भी उन्हें सबसे बड़े स्तर सँत शिरोमणि की उपाधि से नवाजा उन्होंने आजीवन मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संघर्ष किया। 

राजेशकुमार ने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी चमत्कारिक वाणी एवं कार्यों से सिद्ध किया कि इंसानियत  एक ही जाती है, जाति धर्मों का भेदभाव मानवता को तोड़ने के लिए है जोड़ने के लिए नहीं। बैठक में प्रमुख रूप से क्रम में लालारामएडवोकेट,लक्ष्मीनाराण,राजेशकुमार,भारतसिंह ,रामबिहारी ,संजय कुमार, ललित अंबेडकर ,राहुल कुमार ,आलोक कुमार लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision