Latest News

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

बाजार की सड़क के निर्माण की उम्मीद बढ़ी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/02/2020 डेढ़ करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य, कालपी (जालौन) कालपी के मुख्य बाजार की टूटी सड़क को डेढ़ करोड़ रुपये के बजट से सड़क तथा दोनों ओर नालियों का निर्माण कराने के लिए गुरुवार को ई.ओ.सुशील कुमार दोहरे तथा इंजीनियरों की टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण करके कार्य को अंतिम रूप दिया गया।मालूम हो कि बाजार की पौने 2 किमी. सड़क लोक निर्माण विभाग खंड तीन के नियंत्रणाधीन होने की वजह से एक दशक से कार्य लटका हुआ था। जिससे जगह-जगह गड्ढे हो गये थे एवं सड़क चलने योग भी नहीं रह गई थी। जिससे राहगीरों तथा दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिला प्रशासन की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद कालपी को सौप दी गई। जिससे पालिका से सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया। नगर पालिका परिषद के द्वारा डेढ़ करोड़ का बजट मुख्य बाजार की सड़क के निर्माण के लिए मंजूर कर दिया गया है। गुरुवार को ईओ सुशील कुमार दोहरे, चैयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार तथा इंजीनियरों की टीम ने बाजार में स्थलीय निरीक्षण करके निर्माण कार्यों के लिए रणनीति तैयार की। ईओ ने बताया पालिका के द्वारा बाजार की सड़क निर्माण पहली प्राथमिकता है। इस कार्य को मानक के अनुरूप जल्द-जल्द पूरा कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision