(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05,06/02/2020 जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हरी मटर तोड़ने जा रही युवकी को गांव के युवक ने बुरी नियत से दबोच लिया। युवती के चिल्लाने पर युवक द्वारा उसके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट कर दी गयी। एक गांव में एक युवक ने मौका पाकर हरी मटर तोड़ने जा रही युवती को दबोच लिया जिसका उसने विरोध किया और वह चिल्लाने लगी युवती के शोर को सुनकर कुछ खड़े लोग आने लगे। ग्रामीणों को आता देख युवक ने उसके साथ गाली-गलौज तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पीड़ित के पिता ने रिंकू ग्राम एदलपुर के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020
मटर तोड़ने जा रही युवती के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार#Public Statement
मटर तोड़ने जा रही युवती के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
1:07 am
Rating: 5

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें