Latest News

रविवार, 22 मार्च 2020

सफल जनता कर्फ्यू ने देशवासियों की जागरूकता को किया प्रदर्शित शहरों कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोग घरों में रहे बंन्द!



देश के सभी नागरिकों ने कोरोनावायरस से लड़ने का लिया संकल्प!

हुआ शंखनाद, बच्चों ने बजाईं ताली और थाली!

जालौन। विश्वयुद्ध की तरह विश्व की धरा पर महामारी का महाविकराल रूप धारण करके फैले कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।पूरी दुनिया कोरोनावायरस के गिरफ्त में है। कई देशों में हजारों की संख्या में लोग मर रहे है। कोरोनावायरस से लोगों की मौत को देखकर विभिन्न देशों में बुरी तरह अफरा तफरी मची हुई है। हर एक देश की सरकारें कोरोनावायरस से लड़ने का प्रयास कर रही है।और स्वास्थ विभाग से लेकर शासनिक प्रशासनिक अधिकारी आदि सभी लोग आम जनता को जागरूक करने में लगे हुए है। कैसे भी करके कोरोनावायरस को हराकर लोगों की जान बचाई जाऐ। कोरोनावायरस जैसी महामारी को खत्म कर दिया जाऐ। लेकिन सभी प्रयास असफल होते जा रहे है।न तो अभी तक कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए किसी भी कम्पनी ने कोई दबा बना पाई है।सभी एजेंसियों ने अपने अपने हाथ खड़े कर दिए है। कैसे कोरोनावायरस कैसे खत्म किऐ जाऐ। सभी ऐड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है। लेकिन कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त करने के लिए कोई बिकल्प नहीं निकाल पा रहे है। सभी देश अपने अपने देशवासियों को कोरोनावायरस जैसी प्राण घातक बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक कर रहे है।और सभी देशों के लोग बूढ़े युवा बच्चे कोरोना से संघर्ष कर रहे है।फिर चाहे बड़े शहर हो छोटे कस्बों हो और ग्रामीण क्षेत्र के अंचल हो हर गली हर घर और हर एक ब्यक्ति कोरोनावायरस से लड़ रहा है। और उसे हराने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। नोबल कोरोनावायरस को कन्ट्रोल करने लिए विश्व के सभी देश अपनी अपनी रणनीति अपना रहे है। नोबल कोरोनावायरस जैसी भयानक प्राण घातक महामारी को तेजी से फैलती देख। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च दिन रविवार को जनता कफर्यू और भारत बन्द का आव्हान किया था जिससे सम्पूर्ण देश में ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरों में कस्बों में दुकानें आदि सभी कुछ बन्द रहा। और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।लोग जनता कफर्यू और मौत के खौफ के बीच में अपने अपने घरों में ही बंन्द रहे। लोग भजन कीर्तन करते हुये ईश्वर को याद करते रहे। टीवी चैनलों में साधु-संतों सद् गुरु के प्रवचनों को सुनते रहे। न्यूज़ चैनलों में खबरों को देखते रहे। शाम के समय हर जगह शंखनाद हुआ बच्चों ने घंटी ताली और थाली बजाई! पूरे देश के हर नागरिक ने प्रधानमंत्री के साथ कोरोनावायरस नामक मौत के खौफ से लड़ने का संकल्प लिया। और जनता कफर्यू में बिशेष सहयोग किया। देश के सभी नागरिक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए तैयार है।और कोरोनावायरस नामक मौत के खौफ को जल्द से जल्द खत्म करने की कवायद में लगे हुए है। जनपद में सभी जगह आवागमन ठप रहा। ग्रामीण अंचलों के कस्बा ईंटों गोहन माधौगढ़ कुठौन्द आदि पूरी तरह बन्द रहे। गांवों में भी लोग घरों में बन्द रहे।पहली बार देश की समस्त जनता जागरूक दिखी जिसने प्रधानमंत्री जी के आवाहन मात्र पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाया कोरोनो खतरा समझे या जागरूकता चाहे जो भी लेकिन महामारी से निपटना है तो जनता को सहयोग करना ही होगा और जनता सहयोग के लिए हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार है यह आज साबित हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision