Latest News

रविवार, 29 मार्च 2020

लॉक डाउन उल्लंघन पर शख्त हुए पुलिस के तेवर 40, पर दर्ज किया मुकदमा




पाली (हरदोई) एक ओर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में दिन रात मेहनत कर रही पुलिस वहीं दूसरी ओर लगातार लॉक डाउन व्यवस्था को मजाक उड़ाते हुए नागरिकों की टोलियां।कुछ ऐसा ही नजारा पाली नगर में कुछ एक जगहों पर देखा जा रहा था।जिनका साथ देने के लिए कुछ एक दुकानदार भी  सामाजिक दूरी वाले दायरों को बनाए बिना ही समान बेंच रहे थे।लेकिन इन सब पर पुलिस की गोपनीय निगरानी रखने की बात आज हकीकत में बदल गई।जब स्थानीय पुलिस ने एक दुकानदार सहित 10 लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं भरखनी में 30
पर एफ आई आर दर्ज की गई है
थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने मीडिया को बताया कि पाली नगर में लॉकडाउन के दौरान गश्त करते समय एसआई ब्रजेश कुमार सिंह ने मोहल्ला विरहाना में भूदर वाली मठिया के पास परचून की दुकान पर पप्पू पुत्र रामाधार, प्रेमपाल एवं नवलकिशोर के अलावा 7 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भीड़ लगाए पकड़ा। यह लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही शासकीय नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी हैं। वहीं भरखनी गांव में भी एसआई नीरज बघेल ने गांव के ही अनुभव कुमार, रामभान, रामशंकर, हजारी, सत्यपाल, छत्रपाल, पप्पू, तीर्थराज, श्याम मनोहर व बिजेंद्र सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर भीड़भाड़ लगाकर सब्जी बिकवाने पर मुकदमा दर्ज किया हैं। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आगे भी कार्यवाई जारी रहेगा। फिलहाल मुकदमा दर्ज होने के बाद घरों के बाहर घूमने वाले लोगों में हड़कम्प हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision