Latest News

मंगलवार, 31 मार्च 2020

शासन - प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर खुले आम चुनौती दे रहे मेडिकल स्टोर

विष्णु चंसौलिया।


माधौगढ़ (जालौन) - कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम व लॉक डाउन की स्थिति में शासन व प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निर्देशित करते हुए पाबंदियां लगायी गयी थी कि लोग समुचित रुप से जन समुदाय मे करीबन एक मीटर की दूरी बनाए रखेगें सब्जी मंदी , बैंक , किराने की दुकानों , व मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों को साफ निर्देश दिये गये थे सामान लेते समय करीवन एक मीटर की दूरी बनाए रखें व मांस्क , टिसू , रुमाल से ढ़क कर ही बाजार मे निकले जबकि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी इस महामारी के बचाव में जीतोड़ महत में लगकर सभी से अपील कर रहें है तो वहीं मेडिकल स्टोर पर बेरीगेट न लगाये जाने के चलते लोग गुठ्ठ बनाकर ही दबा लेते नजर आये कहीं न कहीं इस प्रकार से मेडिकल स्टोर पर जमा भीड़ एक बड़ी लापरवाही के चलते इस महामारी में संक्रमण की विषम परिस्थिति खड़ी कर सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision