Latest News

मंगलवार, 31 मार्च 2020

लॉक डाउन के चलते रामपुरा बॉर्डर पर सघन चेकिंग

विष्णु चंसौलिया।


 उरई। कोरोना संक्रमण से बचाव में देज्ञश ब्यापी लॉक डाउन के चलते रामपुरा थाना बॉर्डर पर सघन चेकिंग की गई। बिना जांच कराए आ रहे लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने की हिदायत देकर उनका नाम पता नोट किया गया ।
रामपुरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर आर के सिंह के कुशल नेतृत्व में जगम्मनपुर जुहीखा पुल पर उपनिरीक्षक संगदार सिंह यादव एवं कांस्टेबल सुधीर सिंह चौहान ने तथा कंजौसा पुल पर चौकी प्रभारी जगम्मनपुर उपनिरीक्षक भगत सिंह बौद्ध , कांस्टेबल शैलेन्द्र राठौर, सीआरपीएफ जवान अरविंद कुमार, संजय कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, रत्नेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी तथा होमगार्ड जवान कमलाकांत ने बॉर्डर सीमा से गुजरने वाले लोगों को रोककर जानकारी ली व गैर जनपदों के रास्ते जनपद जालौन की सीमा में प्रवेश करने वालों को वापस जाने एवं जनपद जालौन के लोगों से चिकित्सकीय परीक्षण का प्रमाण मांगा एवं उनका नाम पता मोबाइल नंबर लिखकर रामपुरा चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से संबंधित थर्मल स्क्रीनिंग कराने व परीक्षण रिपोर्ट व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने तथा अपने गांव पहुंचने पर प्रशासन द्वारा निर्धारित शैल्टर होम में 14 दिन तक रुकने की हिदायत दी । इस अवसर पर कंजौसा पुल चेक पोस्ट पर कुछ समाजसेवीयों द्वारा एवं जगम्मनपुर जुहीखा पुल पर भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी व छुन्नू द्विवेदी हिम्मतपुर द्वारा भूखे प्यासे राहगीरों को भोजन पानी तथा बच्चों को बिस्कुट नमकीन का वितरण कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision