Latest News

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कोरोना पर शासन की शख्ती पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखी भारी





बाहरी लोगों से भरे ट्रक को कवारेन्टाइन की जगह शाहजहांपुर भेजा  


पाली हरदोई । लॉकडाउन के दौरान सरकार की सख्ती के बाद भी पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा। लोग अभी भी अपने घरों को लौट रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने  डीसीएम से आ रहे  तकरीबन दो दर्जन लोगों को पाली नगर के रामलीला चौराहे पर  रोक लिया । इन सभी को डीसीएम से नीचे उतरवाकर इनसे पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि वे लोग बिहार से आ रहे हैं। और शाहजहांपुर जा रहे थे । लेकिन पुलिस ने उन्हें यहां रोक लिया।


 आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त निर्देश दे रखे हैं। कि जो लोग अन्य राज्यों से यूपी में आ रहे हैं। उन्हें वहीं रोक कर क्वारंटाइन कराया जाए। लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश अफसरों के लिए कोई मायने नहीं रखते। पाली में बिहार से आए 26 लोगों को क्वॉरेंटाइन न कराकर वाहन से शाहजहांपुर भेज दिया। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपाय बेमतलब साबित हो रहे हैं। जानकार लोगों की माने तो सैकड़ों अन्य लोग भी अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर जा रहे हैं। लेकिन प्रशासन उन्हें क्वॉरेंटाइन नहीं करा रहा। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष डीपी सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सीयूजी नंबर पर कॉल जाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके अलावा सवायजपुर एसडीएम मनोज सागर से भी बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने जानकारी करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision