विष्णु चंसौलिया।
लापरवाही करने वाले थानाध्यक्षों पर होगी विभागीय कार्यवाही
उरई। कालपी सर्किल के तेज तर्रार सीओ राहुल पांडेय ने अपने सर्किल के समस्त थाना अध्यक्षो को होली त्योहार को मद्दे नजर रखते हुये अराजकतत्वों पर पैनी निगाह रखने के सख्त आदेश दे देने से अपराधियों की धरकने बढने लगी है।
कालपी तहसील के पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने प्रेस को बताया की होली त्योहारो को संज्ञान में लेते हुये जनपद के न्यायप्रिय पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार के निर्देशन पर कालपी सर्किल के सभी थानों के थाना अध्यक्षों को कडें निर्देश दिये जा चुके है कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो पावे इसके लिये व्यापक इंतजाम किये जा रहे है और जो समाज के अराजकतत्व है उन्हे नजर बंदी में रखा जायेगा जिससे किसी प्रकार की त्योहार मनानें में यहा की जनता को कोई परेशानी न हो।
जब जुआ, शराब, गंजा, स्मैक, मटका बाजार, सट्टा आदि के प्रचलन के बारे में पूछां तो उन्होने कहा की मैने अड्डे चिन्हित कर लिये है और छापामारी भी जारी हो गई है जल्द ही इस समस्यों से छुटकारा दिलाने का भर भूर भरोसा दिया। तथा जनता से अपील की किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो वह स्वयं हमसे सम्पर्क कर अपनी पीडा बताये सकते है और हर सम्भव मद्द की जायगी तथा पीडितो के लिये मेरे चौबीसों घन्टे दरवाजे खुले है किसी भी समय आकर मुझे बता सकते है या मेरे सीयूजी नंबर में काल करके मुझे अवगत करा सकते है उनकी समस्या का तत्काल समाधान होगा। इतना ही नही उन्होने कहा कि जो व्यक्ति समाज में अराजकतत्व उत्पन्न करेगा उसका घर सीधा जेल ही होगा इस पर काई भी कोताही नही बरती जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें