Latest News

रविवार, 8 मार्च 2020

एसपी ने फेसबुक यूजर्स को दिए दिशानिर्देश

विष्णु चंसौलिया।


उरई।साइबर अपराधियों ने फेसबुक के जरिए फ्रॉड करने का एक नया तरीका निकाला है | इसके माध्यम से लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं  साइबर अपराधियों के द्वारा आपकी फेसबुक प्रोफाइल से आपकी फोटो डाउनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल बना दी जाती है और फिर उस से उन्हीं लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी ओरिजिनल प्रोफाइल में है| वह लोग आपकी प्रोफाइल समझकर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं जिससे आपका अकाउंट हैक कर लेते हैं | उसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगों को फेसबुक मैसेंजर के जरिए पर्सनल चैट में कहा जाता है कि  मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है या मेरा एक्सीडेंट हो गया है और मैं अस्पताल में हूं और बोलते हैं मुझे अर्जेंट में पैसे की जरूरत है और एक पेटीएम नंबर देते हैं| एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्दी पैसा ट्रांसफर कर देते हैं इस प्रकार आपके साथ एक बहुत बड़ा फ्रॉड होता है | 

निवेदन: आप की लिस्ट में जितने भी दोस्त हैं सब को यह मैसेज डाल दीजिए कि ऐसी कोई चैट आए तो कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें यदि करना भी हो तो उस व्यक्ति से कॉल करके कंफर्म कर लें जिसका फेसबुक अकाउंट है|आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है | 
धन्यवाद
साइबर क्राइम  जालौन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision