वर्तिका कुशवाह रिपोर्ट
दिनांक 29/03/2020 को डेढ़ सौ लंच पैकेट का वितरण नौबस्ता चौराहे पर किया गया जो की बाहर के जिलों के मुसाफिर हैं जिनको सही मायने में खाने की आवश्यकता है उनको भोजन के पैकेट वितरण किए गए जिसमें की कुछ मुसाफिर तो ऐसे मिले जो दो-दो तीन-तीन दिन के भूखे थे लोगों से मुलाकात हुई पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग बांदा,हमीरपुर , बिहार, बलिया, झांसी व कानपुर के हैं जरूरत मंदो में भोजन के पैकेट लेकर भोजन किया गया ओर फिर अपनी अपनी राह पर निकल पड़े आदर्श महिला मण्डल अध्यक्ष समाजसेविका अंजली श्रीवास्तव तथा श्रीकान्त श्रीवास्तव जी ने मुसाफिरों को भोजन कराया पानी पिलाया ओर उनकी आगे की यात्रा मंगलमय होने की शुभ कामनाएं दी ओर शोशल डिस्टेंस बनाए रखने था मास्क आदि सुरक्षा के उपकरण प्रयोग करने की भी बात कही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें