Latest News

रविवार, 29 मार्च 2020

कोरोना वायरस़़ लॉक डाउन में प्रशासन ने दिखाई पांचवें दिन सख्ती

विष्णु चंसौलिया।
 

माधौगढ़ (जालौन) - एसडीएम सालिकराम  व मंडी सचिव  अरुण कुमार यादव ने पुलिस व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ नगर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया जिसमें लोगों व दुकानदारों को विषाणु जनित गम्भीर महामारी में हिदायत के तौर पर घर के अन्दर ही रहने की अपील की यदि देखा जाये तों बंदी के पॉच  व दिन भी रफ्तार पूर्णरूप से थमी हुई है व सड़कों में पसरा सन्नाटा ये साफ वयां कर रहा है कि लोग इस लॉक डाउन को स्वेच्छा से अमल में लाये है केवल जरुरत मंद ही लोग सड़कों पर दिखाई दिए जिन्हें सब्जी , राशन , व दवा की आवश्यकता है प्रशासन के बंदी के दौरान मुख्यतः देखा जाये तो सब्जी व राशन की दुकानों को समय से खुला व बंद कराया जा रहा है उपजिलाधिकारी ने लोगों से समुचित रुप से अपील की अनावश्यक रुप से सड़कों पर न घूमें तों वहीं दुकानदारों को सख्ती देखाते हुए कहा कि सब्जी , खाद्यान्न की दुकानें व मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त अन्य दुकानें प्रतिबंधित है खुला पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी इस लॉक डाउन की स्थिति मे पुलिस भी पूर्णतया सक्रिय है कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन , वाईक से आने जाने वालों से पूछताछ की कुछ का चालन तो किसी को समझाकर घर पर ही रहने को‌ कहा स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी व अनावश्यक रुप से बिना कारण घरों से बाहर निकलने वालों को चेतावनी दी गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision