Latest News

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

19 साल की युवती ने लगाई कुएं में छलांग मौत

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट


जालौन।गोहन थाना की चौकी ईंटों क्षेत्र के ग्राम नावर मे युबती ने कुए में छलांग लगाकर कर मौत को गले लगा लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नावर निवासी शोभरन कठैरिया की पुत्री कुमकुम उम्र 19 वर्ष सुबह के करीब 10 बजे के आसपास शौचक्रिया के लिए घर से निकली थी। लेकिन देर तक घर नही पहूंची तो घर वालों और परिजनों ने खोजबीन की तभी किसी ग्रामीण ने ऊमरी रोड पर कुआं के पास देखने की बात कही घर वालों ने कुआं के पास जाकर देखा।तो युवती की लाश कुएं में तैरती हुई दिखाई दी। लाश को तैरती देख परिजनों और घर वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से चौकी ईंटों प्रभारी अतुल कुमार राजपूत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहूंचे।और कड़ी मशक्कत कर लाश को कुएं से वाहर निकलवाया। युवती के कुएं में गिरने का कारण पता करने पर परिजनों और ग्रामीणों ने बताया है कि युवती कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान और अस्वास्थ थी। बिना बात के लड़ाई झगड़ा करने लगती थी। कभी कभी अपनी आप शंनक जाती थी‌।पुलिस ने पंचनामा भर कर लाश को बिच्छेदन गृह भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision