Latest News

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

लॉक डाउन में शराब निर्माण करने वाले कबूतर डेरो पर टीम का छापा

पब्लिक स्टेटमेंट कानपुर के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


उरई। लॉक डाउन के दौरान आबकारी विभाग पूर्णत: सक्रिय चल रहा है और किसी भी हालत में कहीं पर भी शराब का निर्माण और बिक्री नही होने दे रहा। लगातार सूचना मिलने पर छापामारा कार्यवाहीं अमल में लाई जा रहीं है और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रहीं है।
आज आबकारी विभाग आगरा जोन के नेतृत्व में जनपद में अवैध कच्ची शराब के अडडो पर व्यापक रूप से दबिश दी गई। आबकारी टीम ने सर्वप्रथम चौरसी डेरा में २० लीटर कच्ची शराब एवं 2 हजार किग्रा लहन बरामद किया। उसके पश्चात आबकारी टीम ने उमरारेखडा स्थित कबूतरा डेरा पर दबिश देकर 22 लीटर कच्ची शराब 25 सौ ग्राम अवैध लहन बरामद किया। इसके बाद आबकारी टीम ने थाना एट स्थित संदिग्ध स्थल विरासनी डेरा पर दबिश देकर कार्यवाही की और यहां से टीम को 25 लीटर कच्ची शराब एवं 28 किग्रा लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया साथ ही दो अभियुक्तों के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण पाल यादव ने बताया है कि जनपद में कही पर भी अवैध शराब का निर्माण एवं बिक्री कतई नहीं होने दी जायेगी और अगर कही पर अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलती है तो तत्काल वहां पर दबिश देकर कार्यवाही अमल में लाई जा रहीं है। दबिश देने वाली टीम में आबकारी आयुक्त आगरा रवि कुमार पाठक, जितेन्द्र श्रीवास, पुरूषोत्तम प्रसाद टंडन, राजीव कुमार, नासिर खान सहित सिपाही रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision