दिनाँक-22/04/2020
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट
कानपुर नगर। कोविड-19 महा आपदा में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर "जागरूकता एवं सहायता" अभियान चला रहे, ऑपरेशन- विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष *शिवमंगल सिंह {आई.पी.}* ने ऑपरेशन-विजय द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम पर देश के भिन्न-भिन्न प्रदेशों में लाॅक डाउन के कारण फसे उत्तर प्रदेश, बिहार एवं अन्य प्रदेशों के गरीबों द्वारा स्थानीय सरकारों एवं प्रशासन से उचित सहायता न मिल पाने पर भुखमरी एवं अन्य उत्पन्न हो रही समस्याओं से बचाने हेतु, अपने घरों तक पहुंचाने या उचित सुविधाएं मुहैया कराने हेतु गुहार लगाई।
देश के गरीब व इस समय असहाय हुए देशवासियों द्वारा लगाई गई ऑपरेशन-विजय से गुहार को "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए, आज देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर देश के अलग-अलग प्रदेशों एवं नेपाल जैसे देश में फंसे मुख्यतः गरीब देशवासियों को वहां से सुरक्षित निकलवाने या उनको दैनिक दिनचर्या हेतु जरूरी खाद्य सामग्री के साथ-साथ स्वास्थ संबंधी अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया।
उन्होंने पत्र में लिखा कि देश के कई प्रदेशों में फसे गरीब लोग वहां अपने आप को बहुत ही ज्यादा असुरक्षित व असहाय महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनको स्थानीय सरकार व प्रशासन द्वारा दैनिक उपयोग हेतु खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
अंत में उन्होंने लिखा, कि जिस तरह आज तक आपने देश व समाज हित में "ऑपरेशन-विजय" द्वारा की गई मांगों को मानते रहे हैं, उसी तरह इस महा आपदा में देश के गरीब लोगों के हित में की गई "ऑपरेशन-विजय" की इस मांग पर अवश्य ही कार्रवाई करते हुए, पीड़ित लोगों को राहत दिलाएंगे।
पत्र की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, कि इस महा आपदा के समय भी देश के लोगों द्वारा अफवाह फैलाना व हिंसक घटनाओं को अंजाम देना, चिंता का विषय है। जिस पर देश की सरकारों को सख्त कदम उठाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें