Latest News

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

जे.सी.आई. इंडिया की मुहिम मानवता ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अमित कौशल


22 अप्रैल 2020 चल रहे कोविद 19 महामारी संकट के दौरान जे सी आई ब्रह्मावर्त के सदस्यों ने *जे सी आई इंडिया की इस लाइन को *मानवता ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है*  चरितार्थ कर दिखाया है :
जे सी आई के मनीष सेठिया ने जानकारी दी *जे सी आई ब्रह्मावर्त  माननीय जिला अधिकारी के अनुरोध पर सर्व प्रथम  24 मार्च से पके हुए भोजन  और रासन का वितरण  करता आ  रहा है, जिसमे  हमने प्रशासन के साथ मिलकर 2200 से 2500 pkt  व्यक्तियों को रोज़ ( सुबह 1500 और शाम 1000 ) वितरित किये जा रहे है जो कि अब तक 55000 की फिगर को पार के चुका है*
और संस्था प्रतिदिन 15 pkt कच्चा रासन भी जरूरत मंदो तक पहुचाने का निरन्तर प्रयास कर रही है जो कि हमारी संस्था के सदस्यों के द्वारा सोसल डिस्टनसिंग को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा के सभी मानको को पालन करते हुए ही किया जा रहा है
कानपुर प्रशासन ने कानपुर के  12 सर्वश्रेष्ठ  सामुदायिक रसोई में मान्यता दी गई है।

 इसके साथ ही हम मनुष्यो के साथ उन बेजुबान पशुओ को कैसे भूल सकते थे हमने उनके लिए भी 28 मार्च से ही दैनिक आधार पर पशुओं के लिए हरे चारे से भरा एक लोडर जो कि जगह जगह जहां भी पशु दिखाई देते है वहाँ  पर उनको हरा चारा देने का भी कार्य  व पशुओ के साथ साथ पंछियों को भी ध्यान मे रखते हुए कई जगहों पर बाजरे के दाने ,गेंहू और पानी की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है।

वितरण करने की गतिविधि प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग पुलिस थानों के माध्यम से वितरित किये जाते है, हमारी संस्था के हर सदस्य का  योगदान इस आपदा की घड़ी में अतलुय और बहुत ही सराहनीय रहा है हर सदस्य ने अपने अपने स्तर से अधिक योगदान दिया जो कि भुलाया नही जा सकता है 
इस आपदा की घड़ी में हमारे सदस्यो ने *जे सी आई ब्रह्मावर्त के सदस्यो का प्रयास*
     *कोरोना को हराना है*
     *मानवता को जितना है*
     *साथ मिलकर देशवासियों*
     *इस विपदा को मिटाना है*
हम प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि बहुत जल्द हम इस कठिन परिस्थिति से उबर जाएंगे ... घर पर सुरक्षित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision