Latest News

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

विवाहिता की फांसी में झूलने हुई मौत नौ साल पहले हुई थी शादी

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

कालपी (जालौन)
कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी के बीहड़ पटटी के गांव के बाहर स्थित पेड़ में
 गृह कलह के चलते 25 वर्षीय विवाहिता युवती की फांसी में झूलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई।

गुरुवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी एक किसान की पत्नी का अपनी देवरानी से मामूली घरेलू विवाद हो गया। बताते हैं कि गुस्से में आकर महिला गांव के बाहर खेतों में स्थित बबूल के पेड़ में पहुंची तथा फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। जिससे उसने ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर कोतवाल मानिक चंद पटेल, उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। तथा शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका समीप के कटरी कटरा में था। मृतका तीन बच्चे की माँ भी थी।  विवाहिता की फांसी से हुई मौत के बाद गांववासी स्तब्ध रह गए। मृतका के बच्चे तथा घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।महिला का नौ साल पहले विवाह हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision