पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
एसपी,एएसपी,सीओ व आटा थानाध्यक्ष ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
कालपी(जालौन) कालपी क्षेत्र के ग्राम जौराखेरा में बीती शाम रंजिश के चलते 40 वर्षीय युवक की गोली मारकर की गई हत्या के बाद घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत आरोपी तीन लोगों के विरुद्ध आटा थाने में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है तथा बडी़ सख्यां में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम साढे़ सात बजे के करीब कालपी क्षेत्र के ग्राम जौराखेरा में 40 वर्षीय किसान रामकान्त लोधी पुत्र भूपसिंह लोधी खेत से घर वापस जा रहा था।कि तभी गांव में स्थिति गिल्लू किराना परचून के यहां से बैटरी के सैल खरीद रहा था।कि तभी 3 लोग एक मोटरसाइकिल में सवार होकर आये तथा हमला करते हुये गोली मारकर भाग खडे़ हुयें।गोलीबारी की घटना देख गांव में अफरा तफरी मच गई तथा गोली लगने से रामकान्त की मौत हो गयी।घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा०सतीश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय,एस०ओ०आटा जितेन्द्र यादव के अलावा कदौरा,कालपी,चुर्खी सहित पूरे सर्किल का पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया तथा देर रात्रि तक आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी रही।लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।मृतक रामकान्त की पत्नी अर्चना के शिकायती पत्र के आधार पर पडो़स में रहने वाले दुष्यंत लोधी पुत्र नारायण दास लोधी व अवधेश सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह लोधी निवासी जौराखेरा व पीतम पुत्र पुन्ना निवासी सुनेहटा के खिलाफ धारा 302 व 504 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।बताया जाता है कि मृतक के तीन बच्चे है।इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत व मातम का माहौल है।ऐतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।उधर पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने पुलिस टीम बनाकर हत्या के आरोपियों को पकडने के लिये कई जगहों पर दबिश भी दी है।लेकिन पुलिस के हाथों कोई सफलता नहीं लग सकी।उनका मानना है कि हत्या को आरोपियों की शीध्र गिरफ्तारी करने में पुलिस प्रशासन सफल होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें