Latest News

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

देश मे अब तक कोरोंना के 9632 मामले,देश के 7 राज्यों मे बढ़ाया गया लॉक डाउन

दिनांक - 13/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट


देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 421मामले सामने आए।बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दोराज्यों अरुणाचल प्रदेश के बाद पुडुचेरी ने सोमवार को लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया। इनको मिलाकर देश के सात राज्यों में लॉकडाउन बढ़ चुका है। इससे पहले, महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा ऐसा करचुके हैं।प्रधानमंत्री मोदी के साथ 11 अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी लॉकडाउन जारी रखने पर सहमति दी थी।

देश में सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या9 हजार 632 हो गई।इनमें से महाराष्ट्र में 82, राजस्थान में 43 औरउत्तरप्रदेश में30 नए केस मिले। वहीं, मध्यप्रदेश औरगुजरात में 22-22, जबकि बिहार और असम में 1-1 मरीज मिला। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं।वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार शाम को 5बजे तक देश में9 हजार 352 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 8 हजार 48 का इलाज चल रहा है। 979 ठीक हुए हैं और324की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision