Latest News

रविवार, 26 अप्रैल 2020

सरकारी डाक्टर की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 2

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


उरई। बुन्देलखंड के जनपद जालौन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डाॅक्टर साहब के बाद अब उनकी पत्नी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जबकि उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और अधिक गम्भीर हो गया है।
बताते चले कि जालौन जिला अस्पताल में तैनात एक डाॅक्टर की शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिस पर उनकी पत्नी और बच्चों के रक्त नमूने लेकर जांच के लिए भेज गये। पत्नी और बच्चों की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार डाॅक्टर साहब की पत्नी की जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जबकि उनके बेटे और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जनपद जालौन में कोरोना मरीज की संख्या दो हो गई है। जिसे प्रशासन गम्भीर से ले रहा है। प्रशसन यह जानने के प्रयास में लगा हुआ है कि उनके सम्पर्क में कौन-कौन आया है, जिससे समय रहते उनकी भी जांच कराई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision